कायमगंज फर्रुखाबाद: आज बुधवार को अग्रवाल सभा भवन में आदर्श नारी शक्ति समूह (Nari Shakti group) के द्वार दीपावली,करवा चौथ मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन श्रीमती भावना गुप्ता,श्रीमती शुभांगी गोयल के द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन पी एन फाउंडेशन स्कूल की निदेशक श्रीमती गीता अग्रवाल एवं कायमगंज विधायक सुरभि गंगवार द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में रीता गंगवार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कायमगंज,शिवा शर्मा प्रधानाचार्य पीएन फाउंडेशन स्कूल।
मेले में मुख्य रूप से श्री जी कलेक्शन टंबल एंड फ्लेक्स हरि दर्शन फरूखाबाद से नेक्स्ट ऑफ क्रिएशन सूट एलिगेंस कलेक्शन आदि बहुत सारे स्टॉल,शिवम फूड स्टॉल आदि ने मेले में स्टॉल लगाए। मुख्य रूप से साहसी बालिका संस्था के बच्चों के द्वारा मेहंदी एवं नेल आर्ट का आयोजन किया गया।