जयपुर: दुबई (Dubai) से जयपुर (Jaipur) आ रही एअर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने से हलचल मच गई है। दुबई से जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की महिला क्रू मेंबर (एयर होस्टेस ) के साथ पैसेंजर ने छेड़खानी की। उसने एयर होस्टेस को गलत तरीके से टच किया था। आरोप है कि पैसेंजर पाबंदी के बावजूद फ्लाइट में शराब पी रहा था। उसे रोका गया तो हंगामा करने लगा। पूरी यात्रा के दौरान कई बार उसने एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की।
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पहुंचने के बाद क्रू मेंबर ने CISF जवानों को बुलाया। CISF ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। एअर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की शिकायत दी गई है। महिला ने शिकायत में बताया है कि, बीते शुक्रवार रात 12:45 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दुबई से जयपुर के लिए रवाना हुई थी यात्रा के दौरान एक यात्री फ्लाइट में ही शराब पी रहा था और एयर होस्टेस ने युवक से ड्रिंक के बारे में पूछा तो उसने संतरे का जूस बताया।
देखने पर पता चला कि यात्री शराब पी रहा है और एयर होस्टेस ने फ्लाइट में शराब पीने से मना किया, तो उससे बहस करने लगा एयर होस्टेस ने अन्य क्रू मेंबर की सहायता से यात्री के हाथ से शराब का गिलास ले लिया। नशे की हालत में यात्री ने हंगामा करते हुए शराब का गिलास वापस मांगने के लिए केबिन की तरफ चला गया। एयर होस्टेस ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है और यात्री ने नजदीक से गलत तरीके से टच किया। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद यात्री ने अपना बोर्डिंग पास देने से भी मना कर दिया। तभी रात 2:40 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची और क्रू मेंबर्स ने सीआईएसएफ के जवानों को बुलाकर उस यात्री को सीआईएसएफ जवानों के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।