24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

घर में घुसकर एक दर्जन आरोपियों का हमला — तीन लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब सरिया और लाठी-डंडों से लैस एक दर्जन हमलावरों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला (attacked) कर दिया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम संतोषपुर निवासी सनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश चंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 21 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे वह अपने परिजनों के साथ घर पर मौजूद था। उसी दौरान गांव के ही नरेश चंद्र पुत्र श्रीराम, सत्य कुमार पुत्र नरेश चंद्र, संजू पुत्र स्व. रामरईस, सुमित पुत्र मुनेश्वर, सौरव पुत्र रामरहीम, जितेंद्र पुत्र दयाराम, जयबेंद्र पुत्र दयाराम, अजीत पुत्र श्रीकृष्ण, नेमित पुत्र मुन्नालाल, अमन कुमार पुत्र उमेश तथा योगेंद्र पुत्र बेचेलाल सहित एक दर्जन लोग लाठी-डंडे और सरिया लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया। हमले में सनोज का भाई मनोज कुमार, भतीजा आरपी सिंह और स्वयं सनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर तीनों को बचाया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, घर में घुसकर हमला करने, जान से मारने की धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article