शमशाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम संतोषपुर में खेत जोतने की रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार को आरोपियों ने दो महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला (attack) कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल (injured) हो गईं। पीड़ित महिलाओं ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिलाएं रीता पाल और मंजू देवी पुत्री प्रेम सिंह हैं। उन्होंने बताया कि उनके खेत में सरसों की फसल बोई हुई थी, लेकिन गांव के ही सनोज कुमार, मनोज कुमार, साधना, निलेश, धर्मेंद्र, जवाहर, आरपी सिंह पुत्र मनोज कुमार, विमलेश कुमार पुत्र मेवाराम, पूनम पत्नी सनोज कुमार, सुधांशु सोनपाल पुत्र पुत्तू लाल, अजय कुमार, अनिल कुमार सोनपाल, प्रमोद पुत्र जगदीश चंद्र सहित 14 आरोपियों ने जबरन कब्जा कर फसल बर्बाद कर दी और खेत जोत दिया।
पीड़ितों के अनुसार, जब वे गेहूं की बुवाई के लिए खेत में गईं, तब आरोपियों ने उन्हें मुनेश्वर के मकान के सामने घेर लिया और जमकर पिटाई की। इस हमले में पीड़ितों के हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों ने तहरीर में कहा कि आरोपियों की पिटाई से उनका हाथ उठाने में भी तकलीफ हो रही है।
शमशाबाद थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, फसल नुकसान और जानलेवा हमला से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरी घटना खेतों पर कब्जे और पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करेगी।


