शमशाबाद: शमशाबाद थाना (Shamshabad Police Station) क्षेत्र के चंपातपुर उलियापुर गांव में शनिवार शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट–पत्थर चलने लगे, जिसमें कुल सात लोग घायल (injured) हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता आरती पत्नी महेश ने थाने में तहरीर दी कि वह घर के पास खड़ी थीं, तभी गांव के ही राजीव, मीना, संध्या और सुनील सहित चार लोग आए और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और ईंट–पत्थर चलाने लगे। हमले में आरती, उनके पति महेश कुमार, अखलेश, राजू और हसमुखी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
दूसरी ओर मीना देवी पत्नी राजीव ने भी पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही महेश, राजू और आरती सहित अन्य लोग बिना वजह गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर सभी ने एक राय होकर लाठी–डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उनके परिवार के लोग घायल हुए। थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में खेत के रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं। “दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जांच जारी है।


