– 600 मीटर संपर्क मार्ग का निर्माण वर्षों से लंबित, बारिश में ग्रामीणों की दुर्दशा चरम पर।
– श्मशान घाट तक शव वाहन भी नहीं पहुंच पाता, अंतिम संस्कार में होती है भारी परेशानी।
– महिलाओं के नेतृत्व में सौंपा गया मांग पत्र, समाज के हर वर्ग ने की भागीदारी
अनुराग तिवारी (विशेष संवाददाता)
कन्नौज : ग्राम पंचायत पलिया बूंचपुर की जनता को बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। क्षेत्र की सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा स्वराज्य मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल को एक पांच बिंदुओं वाला मांग पत्र सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गांव की कई महत्वपूर्ण गलियों, संपर्क मार्गों और श्मशान भूमि तक जाने वाले रास्तों की हालत बदतर है। बरसात में कीचड़ और जलभराव आम हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मांग पत्र में उठाए गए मुख्य मुद्दे
1. विन्हूपुर गौशाला रोड से पलिया बूंचपुर की जोन वाली मुख्य गलियों तक लगभग 600 मीटर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए। यह रास्ता अत्यधिक उपयोग में आता है और वर्तमान में कीचड़ भरा तथा अवरुद्ध है।
2. गांव के स्कूल तिराहे से लेकर गंगाराम अवस्थी के घर तक एवं फिर दुर्गा प्रसाद, रामस्वरूप, रामबाबू, रामचरन, शिवप्रसाद तक लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण कराया जाए।
3. बृजेश के घर से सीधे श्मशान भूमि तक पहुंचने वाला रास्ता लगभग 200 मीटर है, जहां आज तक कोई पक्का मार्ग नहीं है। बरसात में शव ले जाना भी कठिन हो जाता है।
4. गांव जमुना के घर से वीरेंद्र सिंह होते हुए अशोक यादव तक लगभग 200 मीटर संपर्क मार्ग का पक्का निर्माण आवश्यक है।
5. मुख्य श्मशान घाट तक शव वाहन के पहुंचने हेतु अंतिम लगभग 300 मीटर तक पक्का सड़क निर्माण कराया जाए। वर्तमान में वहां जाने का कोई व्यवस्थित मार्ग नहीं है।
जनता की भावनाएं – वर्षों से ठहर चुका है विकास
ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार पंचायत, ब्लॉक स्तर और जिला प्रशासन को पत्राचार किया गया, परंतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी। गांव की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और वृद्धों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
“ज्ञापन प्राप्त करने के बाद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मांग पत्र को गंभीरता से लिया और वहां मौजूद जनता को आश्वस्त किया कि:
“गांव की हर आवश्यक सुविधा प्राथमिकता पर होगी। आपकी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा और मैं स्वयं प्रगति की निगरानी करूँगी।”। – मंत्री अनुप्रिया पटेल
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, और पलिया बूंचपुर जैसे गांवों में मूलभूत ढांचे को सशक्त बनाना सरकार की प्रतिबद्धता है। इसी के साथ ग्राम वासियों को उम्मीद की नई किरण दिखती नजर आ रही है। प्रतिभा स्वराज्य मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा सौंपा गया यह मांग पत्र अब क्षेत्रीय विकास का वाहक बन सकता है। ग्रामीणों को आशा है कि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी और निर्माण जल्द शुरू होगा। बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विकास के लिए लगाई गुहार, मंत्री ने दिया शीघ्र समाधान का आश्वासन मिला है।