27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

डाक विभाग के अधिकारियों से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल, जल्द शुरू होगी नित्य कोरियर डाक सेवा

Must read

फर्रुखाबाद: नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट (Nagar Industry Trade Board Mishra Group) के अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान व दरदोज़ी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष हाजी मुज़्ज़फ़्फ़र हुसैन रहमानी , जिला मंत्री मो0 आक़िल खान , जिला उपाध्यक्ष रफत हुसैन के साथ डाकघर लालगेट ऑफिस में जिला डाक घर (Postal Department) के डाक अधीक्षक डी बी पांडेय फतेहगढ़, फर्रुखाबाद के डाक अधीक्षक अंकित द्विवेदी, इंस्पेक्टर डाक मनोज कुमार पाल ,इंस्पेक्टर डी एन फतेहगढ़ के साथ की।

बैठक में व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई की प्रति दिन फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए डाक खाने के द्वारा एक सर्विस दी जाए जिस पर बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही डाकघर द्वारा फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए प्रति दिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लालगेट फर्रुखाबाद से एक गाड़ी सरकारी चलाने का प्रयास किया जाएगा जो प्रति दिन दिल्ली में सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक जहाँ का माल होगा वो उस दुकान पर डिलीवरी कर दिया जाएगा तथा उसी गाड़ी से जो माल फर्रुखाबाद मंगाना चाहते है वो माल वापसी भी आ जाएगा और सुबह 10 बजे फर्रुखाबाद में डिलीवर हो जाएगा।

जिससे दरदोज़ी व्यापारियों को तथा अन्य व्यापारियों को काफी लाभ होगा प्रतिदिन कोरियर सर्विस मिलने से व्यापारियों की समस्या का हल होगा रास्ते मे किसी प्रकार की समस्या भी नही होगी क्योंकि डाक विभाग की गाड़ी सरकारी होंगी सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस योजना पर काम किया जाएगा ।

अधिकारियों ने कहा कि प्रतिमाह एक बैठक व्यापार मंडल के साथ करके इस योजना को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा तथा एक किलो का रेट भी सम्भावित 61 रुपये 36 पैसे होगा तथा जितना वज़न ज़्यादा होगा तो रेट घटता जाएगा कम से कम 1 किलो अधिकतम वज़न 35 किलो तक डाक द्वारा भेजा व मंगाया जा सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article