36 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नर्तकी की मौत

Must read

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की मौत हो गई है।

पुलिस उपाधीक्षक सदर-2 ज्योति कुमारी ने रविवार को बताया कि जोगियारा गांव में राम विनय सिंह के सुपुत्र की मेहंदी के अवसर पर शनिवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरपुर से चार नर्तकियों को बुलाया गया था। मेहंदी कार्यक्रम के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की गोली लगने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र निवासी शानू खान के रूप में की गयी है।

श्रीमती कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article