30.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

अनियंत्रित ऑल्टो कार की टक्कर से साइकिल सवार मुनीम गंभीर रूप से घायल, राहगीरों की भीड़ जुटी

Must read

शमशाबाद-फैजबाग मार्ग पर हुआ हादसा, घायलों की मदद में जुटे स्थानीय लोग

शमशाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार (uncontrolled Alto car) ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार 50 वर्षीय मुनीम गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला अलेपुर निवासी राजू दिवाकर (उम्र 50 वर्ष) नगर के एक ईंट भट्ठे पर मुनीम के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की सुबह वे अपनी साइकिल से शमशाबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे फैजबाग-शमशाबाद मार्ग पर स्थित खानपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी शमशाबाद से फैजबाग की ओर जा रही एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए और राजू दिवाकर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे को अंजाम देने वाली ऑल्टो कार जयपुर से शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद की ओर जा रही थी। राहगीरों के दबाव पर कार चालक ने मानवीयता दिखाते हुए घायल को तत्काल अपने वाहन से कायमगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

सूचना पर शमशाबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाहन की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल कार की पहचान की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने और स्पीड कंट्रोल के उपाय करने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article