गोला गोकर्णनाथ-खीरी: तहसील गोला क्षेत्र के ग्राम सभा सलेमपुर स्थिति बांकेगंज रोड पर अज्ञात वाहन (unknown vehicle) की टक्कर से एक गोवंश (cow) की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिला उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बारिश की परवाह न करते हुए रेखा की गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी।
अनूप गुप्ता ने ग्राम विकास अधिकारी ललित वर्मा को फोन पर सूचना देकर बताया कि एक गोवंश की अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई है अंतिम संस्कार की व्यवस्था जल्द से जल्द कराईजाय। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभी ब्लॉक की लापरवाही से आए दिन रोडो पर गोवंशों की मौते हो रहे हैं जबकि जगह-जगह गौशालाएं होने के बावजूद भी गोवंश रोड पर रात गुजार ने को मजबूर है।
जबकि उ प्र के सीएम योगी आदित्यनाथ जी गोवंशों के लिए इतनी सुविधा दे रहे हैं उसके बावजूद भी गोवंश को इस तरीके से जान गंवानी पड़ती है अनूप गुप्ता ने कहा है कि जिला खीरी के गौशालयों की स्थिति बहुत खराब है बहुत जल्द माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करके गौशालाओं की जांच कराने व गौशालाओं की व्यवस्था को सही तरीके से कराए जाने की मांग करने बात कही गई।