– तिलहर कोतवाली में कांस्टेबल को घेरकर हंगामा, झड़प का वीडियो वायरल
शाहजहांपुर: जनपद की तिलहर कोतवाली (Tilhar Kotwali) क्षेत्र में पुलिस की कथित दबंगई का एक और मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही (constable) द्वारा एक गरीब मजदूर नौकर को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए व्यापारियों ने मौके पर ही कांस्टेबल को घेर लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई।
बताया जा रहा है कि सिपाही विजेंद्र सिंह पर आरोप है कि उसने एक दुकान पर काम करने वाले नौकर के साथ मारपीट की। इस घटना के दौरान सिपाही और व्यापारियों के बीच हुई कहासुनी व झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि सिपाही ने न केवल गरीब नौकर के साथ मारपीट की, बल्कि दुकान पर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जबरन दबाव बनाने का प्रयास किया। नौकर के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही आसपास के व्यापारी एकत्र हो गए और कांस्टेबल का विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला झड़प में बदल गया।
खाकी की भूमिका फिर सवालों में
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली को लेकर हाल के दिनों में कई विवाद सामने आए हैं। कल ही शाहजहांपुर चौक क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और दो कांस्टेबलों पर अभद्र भाषा में गाली-गलौज का आरोप लगा था। उस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच सीओ सदर को सौंपे जाने की बात कही गई थी, जिसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों पर पुलिस द्वारा हाथ उठाना कानून और मानवता दोनों के खिलाफ है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के तत्काल निलंबन और उनके खिलाफ कठोर विभागीय व कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जांच की मांग, वीडियो बना सबूत
स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि वायरल वीडियो पूरे मामले की सच्चाई बयां कर रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


