आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सरकारी स्कूल (government school) की बाउंड्री का लोहे का गेट अचानक पिलर सहित गिर गया, जिसके नीचे दबकर कक्षा 5 की 10 वर्षीय छात्रा (student) चांदनी की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि स्कूल की जर्जर बाउंड्री वॉल का गेट गिरने से चांदनी नाम की छात्रा की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के थाना पिढ़ौरा में एक सरकारी स्कूल की बाउंड्री का लोहे का गेट गिरने से 5वीं की छात्रा की मौत हो गई है। परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। चांदनी 10 वर्ष की थी और वह एक सरकारी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ती थी। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है क्योंकि दीवार कई दिनों से क्षतिग्रस्त थी और उसमें सीलन भी थी, बावजूद इसके कोई मरम्मत नहीं कराई गई।
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि दीवार और गेट कई दिनों से जर्जर हालत में थे, लेकिन कोई मरम्मत नहीं की गई। सीलन और क्षतिग्रस्त हालत के कारण यह हादसा हुआ है।