ब्लैकमेल और धमकियों से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
आरोपी करता था ब्लैकमेल – छात्रा को स्कूल आते-जाते छेड़ता था और रात में अपने घर बुलाने की कोशिश करता था।
ट्यूशन छोड़ने को हुई मजबूर – आरोपी की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने ट्यूशन जाना भी बंद कर दिया था।
परिजनों को मिली धमकी – जब छात्रा के परिजनों ने शिकायत करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी फरार – घटना के बाद आरोपी अपने भाई के साथ घर से फरार हो गया।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान – राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
मुकदमा दर्ज – छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से जांच कर रही है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।