हापुड़: हापुड़ (Hapur) में शुक्रवार सुबह देहात पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत काठीखेड़ा गांव और पड़ोसी सलाई गांव के दो अलग-अलग समुदायों के लोगों के बीच गोबर के उपलों (उपलों) (cow dung cakes) की कथित चोरी को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। इस झड़प में दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी और हाथापाई हुई, जिसमें लगभग छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांवों में दहशत और तनाव फैल गया। सूचना के अनुसार, काठीखेड़ा गांव के निवासी सुरेंद्र को कई दिनों से गोबर के उपलों की चोरी का सामना करना पड़ रहा था।
शुक्रवार सुबह अपराधियों की तलाश करते हुए उन्हें सूचना मिली कि सलाई गांव का एक युवक उपले चुरा रहा है। जब सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और आपत्ति जताई तो बहस छिड़ गई। जल्द ही, दोनों गांवों से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और विवाद मौखिक कहासुनी से शुरू होकर हाथापाई और पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही नगर आयुक्त वरुण मिश्रा और हापुड़ देहात थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नगर आयुक्त मिश्रा ने बताया कि यह विवाद दो गांवों के बीच गोबर के उपलों की चोरी को लेकर हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति और व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


