फर्रुखाबाद: दबंगों ने एक युवक को पीट कर गंभीर रूप से घायल (injuring) कर दिया। जिसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चला। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घायल युवक की पीड़ित मां उर्मिला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों व एक अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत (case was filed) कार्यवाही शुरू कर दी।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता उर्मिला देवी ने कहा कि 16 सितंबर को उनका बेटा प्रांशु बाथम जे एन वर्मा रोड से अपने दोस्तों के साथ घर वापस आ रहा था रास्ते में अर्जुन बाथम आकाश बाथम आयुष्मान यादव उर्फ प्रभात अंकित गौतम विकास सैनी व एक अज्ञात साथी ने उसे घेर लिया और लाठी डंडों का बेल्चों से जमकर पिटाई की जिससे प्रांशु गंभीर रूप से घायल हो गया उसके साथियों ने बढ़ाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी मारा।
घटना की सूचना फोन पर प्रांशु के साथियों ने पीड़िता को दी और प्रांशु को कोतवाली ले गए जहां हालत नाजुक होने पर उसे पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल भिजवा दिया जहां 3 दिन के इलाज के बाद प्रांशु की हालत में सुधार आया तब पीड़िता शिकायत कर रही है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया वह आरोपी को तलाश कर रही है।