मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद थाना (PS Mohammadabad) क्षेत्र की चौकी पखना के ग्राम बनकटी निवासी गोविंद सिंह परिहार के पुत्र सोनू परिहार ने घर में चोरी (theft) होने की तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना 10 अगस्त की रात सामने आई, जब सोनू के माता-पिता 31 जुलाई को दवा लेने गए थे और रात 8 बजे लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से तीन तोले की सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी गायब थी।
सोनू ने चोरी का आरोप अपने पड़ोसी अजय पाल परिहार के पुत्र सुधीर परिहार पर लगाया और इसकी सूचना अगले दिन सुबह 10 बजे डायल 112 को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने सुधीर परिहार उर्फ भररे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चौकी प्रभारी के अनुसार, आरोपी उसी परिवार का सदस्य है और नशे की हालत में हुई कहासुनी के चलते आरोप लगाए जा रहे हैं। चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है और पुलिस जांच जारी है।
आज, 12 अगस्त को सोनू परिहार ने कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को तहरीर सौंपी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।