नवाबगंज (गोण्डा): एक नवविवाहिता ने अपने ससुर, पति (husband) और दो जेठों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न (dowry harassment) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के देवीनगर गांव की रहने वाली काजल पुत्री वंशीलाल ने दर्ज कराये गये मुकदमें में बताया कि उसका विवाह 2 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के तिवारी पुरवा मजरे में विनोद पुत्र दशरथ सिंह के साथ हुआ था।
विवाह के कुछ दिन बाद से ही मेरे पति विनोद, ससुर दशरथ सिंह और जेठ संजय और धर्म सिंह मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। जब मेरे पिता ने बाइक देने से मना कर दिया तब विपक्षी गणों ने बीती 25 जुलाई को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा और घर से भगा दिया। नवविवाहिता के एक 06 माह का बच्चा भी है।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि नवविवाहिता की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।