24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

मारपीट का मामला, युवक का हाथ टूटा – महिलाओं के कपड़े फाड़े गए

Must read

फर्रुखाबाद: कादरीगेट थाना क्षेत्र के ग्राम कनपटियापुर में मामूली विवाद (assault) के चलते हिंसक झड़प हो गई। ग्राम निवासी रचना, पुत्री जगदीश प्रसाद, ने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रचना के अनुसार, 16 अगस्त दोपहर 2 बजे उसका भतीजा घर की दीवार से प्लास्टर हटा रहा था, तभी पड़ोसी राहुल, अक्षय, अंजली, रामलडैती, माधुरी और राधेश्याम ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया।

शोर सुनकर रचना, उसकी भाभियाँ मनोरमा और रोली, तथा भाई संजेश और राजेश मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने सभी पर लाठियों से हमला कर दिया। इस दौरान संजेश का हाथ टूट गया, जबकि महिलाओं के साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए गए। आरोप है कि हमलावर मोबाइल फोन और ₹5,000 नकद भी लूटकर फरार हो गए और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण तो कराया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल करती रही। अंततः अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच रंजिश पहले से चली आ रही थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article