– छेड़खानी के झूठे आरोपों से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले में मानवता को झकझोर देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे (son) ने मामूली विवाद के बाद अपने ही पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम मसैनी की है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज (case has been registered) कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे किसी घरेलू विवाद को लेकर अरविंद कुमार पुत्र सुखवासी लाल और उनके छोटे बेटे पवन कटिहार उर्फ पन्नू के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से अपने पिता पर हमला बोल दिया। हमले में अरविंद कुमार के हाथ में गहरी चोट आई, जिसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
पीड़ित को बचाने के लिए जब उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी और बड़ा बेटा आंसू बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो आरोपी ने उन्हें भी भला-बुरा कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना कादरी गेट प्रभारी के अनुसार, “आरोपी पवन कटिहार पुत्र अरविंद कुमार के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।”
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक का स्वभाव पहले से ही उग्र और विवादित रहा है। पिता पूर्व मे बेदखल भी कर चुके हैँ।वह आए दिन परिवार में झगड़ा करता था और आस-पड़ोस में भी उसका व्यवहार ठीक नहीं था। उधर, पिता समेत अन्य परिजनों पर हमला करने के बाद आरोपी ने अपने बचाव में छेड़खानी जैसे झूठे आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी भी उस पर दबाव बना रही है और उसी के कहने पर फर्जी तहरीर दिलाई गई है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित पिता नें पुलिस से गुहार लगाई है। गांव में इस घटना के बाद आक्रोश और हैरानी का माहौल है — लोगों का कहना है कि यह मामला न सिर्फ एक पारिवारिक विवाद है बल्कि समाज के उस गिरते नैतिक स्तर की मिसाल है, जहां बेटा अपने पिता का दुश्मन बन बैठा।


