फर्रुखाबाद: प्लाटिंग के लिए रास्ते को लेकर हुए भूमि विवाद (land dispute) ने गंभीर रूप ले लिया। बिजली विभाग (electricity department ) में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में स्कूल प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कादरी गेट क्षेत्र के ठंडी सड़क लाल दरवाजा निवासी सुनील कुमार पुत्र रामसनेही लाल, जो वर्तमान में इटावा स्थित बिजली विभाग कार्यालय में सहायक पद पर कार्यरत हैं, ने थाना मऊदरवाजा में तहरीर देकर बताया कि उनका खेत ग्राम नगला खैरबंद, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में महावीर इंटर कॉलेज के पीछे स्थित है।
शिकायतकर्ता के अनुसार 8 दिसंबर को अंकुर श्रीवास्तव पुत्र उमेश रस्तोगी निवासी मोहल्ला रायदीप चंद तथा स्कूल प्रबंधक अंजुम दुबे निवासी घारमपुर दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ उनके खेत पर पहुंचे और जबरन मिट्टी डलवा दी। जब पीड़ित ने 11 दिसंबर को उक्त मिट्टी हटवा दी, तो आरोपी पक्ष इस बात से नाराज हो गया।
आरोप है कि 11 दिसंबर की शाम लगभग 4:54 बजे आरोपियों ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद 14 दिसंबर को अंकुर श्रीवास्तव, अंजुम दुबे व उनके दो अज्ञात साथी दोबारा पीड़ित के खेत पर पहुंचे, जहां उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कहीं शिकायत की गई तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
इस घटना के बाद से शिकायतकर्ता और उसका परिवार दहशत में है। पीड़ित की तहरीर पर थाना मऊदरवाजा पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामकेश सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। भूमि विवाद को लेकर हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं स्थानीय लोगों में भी रोष व्याप्त है।


