कमालगंज: थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता शिल्पी ने गांव की रीना, कीमती, अंजू, लखन, बिरजू और नंदू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (case has been filed) कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि रविवार दोपहर करीब दो बजे उसके जेठ श्याम सिंह ने इन लोगों को घूरा (कचरा) भरने से मना किया था, जिस पर विवाद हो गया और सभी ने गालीगलौज करते हुए श्याम सिंह से मारपीट की थी।
इसी रंजिश में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे आरोपी पुनः घर के बाहर आकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से शिल्पी को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


