फर्रुखाबाद: शमशाबाद ढाई घाट (Shamshabad Dhai Ghat) पर घटवाई का काम करने वाली विधवा वृद्ध महिला (widowed woman) की झोपड़ी पर जबरन कब्जा कर लेने और महिला व उसके साधु पुत्र को घर से निकाल देने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थानाध्यक्ष से करते हुए न्याय की गुहार लगाई और जान माल की सुरक्षा करने की मांग की है। दिए गये शिकायती पत्र में पीड़िता सुरजा देवी पत्नी स्व. सुरेश चन्द्र निवासिनी हरसिंग पुर तराई ने कहा कि पीड़िता बुजुर्ग महिला है।
विधवा है जो ढाई घाट पर रहकर घरवाली का कार्य करती है 2019 में गंगा किनारे हुई लूट में पीड़िता के साधु बेस धारी बेटे को लूट लिया गया था। तब पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पीड़िता को बांध पर एक मढैया रहने के लिए दी थी। वह अपने परिवार के साथ उसे झोपड़ी में रह रही थी पिछले दिनों झोपड़ी के निकट बृजेश कथा वाचक जो की दबंग का व्यक्ति है ने आश्रम बना लिया और वह झोपड़ी को कब्जा करना चाहता है।
इस कारण से पीड़िता की झोपड़ी में भूसा इत्यादि भर दिया बाद जबरदस्ती कब्जा कर लिया मना करने पर जानवर की धमकी दी और कही थी कहा कि वह अपने सामने किसी को यहां रहने नहीं देगा इस बात को लेकर हुए विवाद में पीड़िता के साथ मारपीट भी हुई पिता का साधु भेज धारी बेटा बीमार है वह बच्चा नहीं पाया और पड़ोसियों ने भी मारपीट से फिर तक नहीं बचाया ऐसी स्थिति में फिरता की जान को खतरा बना हुआ है वीरता ने जानवर की सुरक्षा करने और झोपड़ी वापस दिलवाने की गुहार लगाई है पुलिस ने जांच पड़ताल की थी और कहा था की चौकी भी बनेगी और झोपड़ी भी वहीं रहेगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।