16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

दिनदहाड़े गोलीकांड से थर्राया कादरी गेट थाना इलाका, चौकी के साए में बेखौफ बदमाशों का तांडव

Must read

फर्रुखाबाद: थाना कादरी गेट क्षेत्र में सोमवार को हुई दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी (Daylight robbery and shooting) की सनसनीखेज वारदात ने जिले की कानून-व्यवस्था (Law and order) को कठघरे में खड़ा कर दिया है। चौकी, सेंट्रल जेल और व्यस्त मार्ग के बेहद नजदीक अपराधियों ने जिस दुस्साहस के साथ कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर लगभग सात लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया, उसने यह साफ कर दिया कि बदमाशों के सामने पुलिस की मौजूदगी सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है।

घात लगाकर हमला, चौकी क्षेत्र में भी बेखौफ बदमाश

सकबाई निवासी राजेश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा आरसीएमएस कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करते हैं। सोमवार को वह अमेजॉन कोरियर कार्यालय से नकदी लेकर लौट रहे थे। अमेजॉन मैनेजर आलोक यादव के अनुसार राजेश शर्मा दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर 1,32,720 रुपये लेकर निकले थे, जबकि अन्य सेंटरों का कलेक्शन मिलाकर उनके बैग में कुल नकदी लगभग सात लाख रुपये बताई जा रही है। मंडी रोड स्थित गुंजन विहार कॉलोनी के पास स्प्लेंडर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

छीना-झपटी के बाद दहशत फैलाने को चलाई गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने पहले धमकाते हुए बैग छीनने की कोशिश की। राजेश शर्मा के विरोध करने पर सड़क पर काफी देर तक छीना-झपटी चलती रही। जब बदमाश अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके तो उन्होंने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए गोली चला दी। गोली राजेश शर्मा की कमर के पास लगी और वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। दिनदहाड़े चली गोली से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

खून बहता रहा, सात लाख की नकदी लेकर फरार हुए बदमाश

गोली लगने के बाद घायल राजेश शर्मा काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। इसी दौरान बदमाश लगभग सात लाख रुपये से भरा बैग उठाकर मौके से फरार हो गए। छीना-झपटी के दौरान बदमाशों का एक मोबाइल फोन घटनास्थल पर गिर गया, जो पुलिस के लिए अहम सुराग माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती तो बदमाश पकड़ में आ सकते थे।

चौकी-जेल के बीच वारदात, गश्त व्यवस्था पर करारा तमाचा

यह सनसनीखेज वारदात सेंट्रल जेल और आईटीआई चौकी के बीच हुई। सेंट्रल जेल चौकी से घटनास्थल की दूरी महज आधा किलोमीटर और आईटीआई चौकी से करीब दो किलोमीटर है। इतनी संवेदनशील जगह के पास दिनदहाड़े गोली चलना पुलिस गश्त की पोल खोलता है। सूचना के बाद आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार मौके पर पहुंचे, 3:55 बजे सर्विलांस टीम और 4:05 बजे एसओजी पहुंची, जबकि घायल काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। बाद में 112 पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल भिजवाया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल जाकर घायल से हालचाल लिया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बरामद मोबाइल फोन, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इस करीब सात लाख रुपये की लूट और गोलीकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article