28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Must read

पटना। पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान एक पक्षी से टकरा गया। घटना के तुरंत बाद पायलट ने सतर्कता बरतते हुए तकनीकी खामी की आशंका में विमान की आपात लैंडिंग (Emergency Landing) कराई।

एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में कुल 169 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने या चोट लगने की कोई सूचना नहीं है।

विमान की आपात लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई। इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और ग्राउंड स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि पक्षी टकराने की वजह से विमान के इंजन में तकनीकी जांच की आवश्यकता पड़ी। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

विमान की सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट की तत्परता और क्रू की प्रोफेशनल जिम्मेदारी की हर तरफ सराहना हो रही है। यदि समय रहते निर्णय न लिया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फिलहाल विमान की तकनीकी जांच जारी है और DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा भी इस घटना की औपचारिक जांच शुरू की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article