28.9 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजना के तहत बड़ी पहल, सांसद के प्रयास से मिला केंद्र का सहयोग

Must read

फर्रुखाबाद: भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से फर्रुखाबाद जनपद के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक उम्र) एवं दिव्यांगजन भाइयों-बहनों के लिए एक बार फिर राष्ट्रीय वयोश्री (National Vayoshri) योजना एवं एडीआईपी योजना (ADIP Scheme) के अंतर्गत विशेष परीक्षण शिविरों का आयोजन होने जा रहा है।

यह शिविर 31 जुलाई 2025 से 08 अगस्त 2025 तक जिले के प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित किए जाएंगे।इस महाअभियान के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार जीवन उपयोगी उपकरण, जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, चलने के सहारे, बैशाखी आदि का वितरण 19 सितंबर 2025 को भव्य समारोह में कराया जाएगा।

यह वितरण देश के लोकप्रिय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बी. एल. वर्मा जी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि इससे पहले जब ऐसा शिविर आयोजित किया गया था, तब मात्र 1456 लाभार्थियों का ही पंजीकरण हो सका था। इस बार फर्रुखाबाद के सांसद श्री मुकेश राजपूत की दृढ़ इच्छा है कि कम से कम 3000 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों तक यह योजना पहुंचे। सांसद जी के आग्रह पर मंत्रालय ने पुनः शिविरों के आयोजन की स्वीकृति दी है।

सांसद प्रतिनिधि अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि यह कार्य न केवल सेवा का माध्यम है, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त करने का एक सुनहरा अवसर भी है। उन्होंने आम जनता, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान की जानकारी दें और पंजीकरण कार्य में सहयोग करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article