32.9 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

पटाखा बनाते समय बड़ा धमाका, एक बुजुर्ग की गई जान, पुलिस कर रही मामले की जांच

Must read

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में पटाखा (firecrackers) बनाते समय बड़े धमाके (explosion) होने की खबर सामने आ रही जिसमे जान माल के साथ कई नुकसान हुए है। यहां के मौरावां इलाके के पारा गांव में मंगलवार को पटाखा बनाते समय बड़ा धमाका हो गया। पटाखा बनाते समय इस धमाके में एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव का रहने वाला (55) शिवचरण बनाने का काम कर रहा था इस दौरान वहां पर अचानक से जोरदार धमाका हुआ। नफीस पुत्र रज्जन के नाम से जारी लाइसेंसी पटाखा निर्माण इकाई है और शिवचरण इसी लाइसेंस के तहत पटाखे बनाने का काम करता था और आज मंगलवार को इस हादसे में उसकी जान चली गई।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि, पटाखा कारोबार से इस धमाके की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण सुरक्षा मानकों की अनदेखी मानी जा रहा है। मौरावा थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही और पटाखा निर्माण संबंधी लाइसेंस तथा दुर्घटना की परिस्थितियों की विस्तृत जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article