कानपुर: कानपुर में 62 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या (murdered) का मामला अब रहस्य बन गया है, पत्नी मधु तिवारी ने पति कमलापति तिवारी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और औरैया में मिले शव की शिनाख्त पति के रूप में की थी, लेकिन पोस्टमार्टम (post-mortem) में शव की उम्र 21 वर्ष निकली जिससे मामला पलट गया।
मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है कि, विवेचक रईस अहमद ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिसमें कहा गया कि 62 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की गई लेकिन पोस्टमार्टम में शव की उम्र 21 वर्ष बताई गई है, जबकि मृतक कमलापति तिवारी की उम्र 62 वर्ष थी। इससे शव की पहचान पर संदेह पैदा हो गया।
कोर्ट ने हत्या के आरोपी बेटे रामजी की DNA जांच के आदेश दिए हैं। पिता की हत्या में रामजी और उसका दोस्त ऋषभ जेल में हैं, अब शक है कि शव किसी अन्य युवक का हो सकता है, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने जांच के बाद बेटे रामजी तिवारी और उसके दोस्त ऋषभ शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


