जहानगंज: एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक सोनू सिंह की मौत हो गई। मृतक थाना जहानगंज (PS Jahanganj) क्षेत्र के ग्राम फरीदापुर निवासी देशराज सिंह का पुत्र था। जानकारी के अनुसार सोनू अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से गोला (Gola) की ओर जा रहा था, तभी मिश्रा ढाबा (निकट अल्लाहगंज) के पास अचानक सामने आई बाइक से टक्कर हो गई।
हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी युवक आनन-फानन में उसे लेकर फर्रुखाबाद जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल के गेट पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर थाना जहानगंज से उपनिरीक्षक लव कुमार मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों के अनुसार सोनू सिंह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी बहन रजनी की शादी हो चुकी है, जबकि भाई मोनू और प्रियंका अभी घर पर ही हैं। मां अनीता देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। गांव में युवक की असमय मौत से मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों ने हादसे वाले स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।