देश में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसर रहा है। कोविड -19 मामलों की तादाद में दिन पर दिन ढ़ोतरी हो रही है।
दिल्ली में 22 साल की एक युवती की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक्टिव कोरोना वायरस मामलों की तादाद सोमवार सुबह 3,961 हो गई, जिसमें दिल्ली में 47 नए मामलों की एक दिन में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।
दिल्ली में कोविड-19 से एक नई मौत के साथ कुल मौतों की संख्या चार हो गई, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 483 हो गई। मौजूदा वक्त में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल है, जहां पर 1,435 एक्टिव मामले हैं।