43.5 C
Lucknow
Friday, April 25, 2025

‘भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है’, अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

Must read

लखनऊ। यूपी की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गहमागहमी के बीच भाजपा और सपा में एक बार फिर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो गया है। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ की मिल्‍कीपुर क्षेत्र में पहली जनसभा हुई थी जिसमें उन्‍होंने आस्था, राष्ट्रवाद और विपक्ष द्वारा हमेशा बाबा साहेब का अपमान करने का मुद्दा उठा कर विपक्ष खासतौर पर सपा को घेरने की कोशिश की थी। वहीं शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा। उन्‍होंने भाजपा सरकार के इस दावे को झूठ करार दिया कि अगले चार साल में राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्‍य को हासिल कर लेगी। अखिलेश ने लिखा- ‘भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं।’

अखिलेश यादव ने आगे लिखा- ‘उत्‍तर प्रदेश भाजपा सरकार की तरफ़ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले 4 सालों में उप्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। आज की ‘विकास दर’ के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है। सरकार के ख़ज़ाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है। निवेश ज़मीन पर नहीं उतरा है। ⁠किसान-व्यापारी-कारोबारी-उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं। बेरोज़गारी-बेकारी उप्र में ग़रीबी के नये अध्याय लिख रही है। लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रयशक्ति कहां से आएगी। श्रमिक-मज़दूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहाँ से आयेगा।’

सपा मुखिया ने आगे लिखा, ‘जनता कह रही है कि हमें तो ये बताएं कि महंगाई कितनी कम होगी, ⁠हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी, ⁠युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी, दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे, ⁠दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’

5 फरवरी होगा मिल्‍कीपुर में मतदान

बता दें कि मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच मुख्‍य मुकाबला माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article