17.5 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

…तुम पर चप्पलें बरसाएगी आवाम, केजरीवाल पर ओवैसी का बड़ा हमला

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयानबाजी का दौर भी जारी है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है।

असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार रात ओखला में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर बेहद तीखे हमले किए। ओवैसी ने यहां तक कह दिया कि अगर वह दिल्ली की गलियों में पैदल चलेंगे तो उन पर जनता चप्पल बरसाएगी।

उन्होंने केजरीवाल पर ओखला के विकास के लिए काम न करने का आरोप लगाया। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “यहां विकास क्यों नहीं हुआ। 10 साल से केजरीवाल मुख्यमंत्री है, सब जगह डिवेलपमेंट हो रहे हैं। आज शाहीनबाग की गलियों में मैं पैदल चला तुम 10 मिनट चलकर दिखाओ। मुझ पर तो फूल बरसाए गए तुम पर चप्पलें बरसाएगी आवाम यहां की। इतने खड्डे यहां पर है, गंदगी है, ना सफाई का कोई इंतजाम है। 10 साल से बाजा बजा रहे हैं।”

ओवैसी दिल्ली दंगे के आरोपी शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। ओवैसी ने कहा, “ओखला की वोटर लिस्ट तुम्हारे मुंह पर फेंककर कह रहा हूं कि यहां से शिफा ही जीतेगा। तुम डराओ मत कि बीजेपी जीत जाएगी। मुझे मालूम है कि तुम्हारे मन में डर पैदा हो गया है। तुमको नजर आ रही है तुम्हारी नाकामी।” उन्होंने कहा, “अगर केजरीवाल को बेल हो सकती है तो हम शिफा को हम जेल में बिठाकर चुनाव जिताएंगे यह लोकतंत्र की जीत होगी। कानून इजाजत देता है, हमने अपने उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है।”

ओवैसी ने केजरीवाल पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा, “तुमको ईडी पकड़कर ले गई, तुम कौन सी चाय पीकर बेल मिली। तुम को कैसे बेल मिल जाती है छह महीने बाद, शिफा को क्यों नहीं मिलती। सिसोदिया-जैन को बेल मिल गई बताओ कहीं तुम कोई सेटिंग तो नहीं कर लिए।”

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article