लखनऊ(प्रशांत कटियार)। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंगलवार को 16 IPS अधिकारियों के तबादलों की घोषणा की, जिसमें 8 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला शामिल है। इस बदलाव में लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा का नाम सबसे अधिक चर्चा में रहा है। उन्हें मैनपुरी स्थानांतरित किया गया है, जिसके पीछे भाजपा विधायकों द्वारा उठाए गए आरोप हैं कि वे माफिया से बातचीत करते हैं और विधायकों के फोन का जवाब नहीं देते।लखीमपुर खीरी के नए पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा होंगे, जो हाल ही में लखनऊ से स्थानांतरित हुए हैं। इसके अलावा, सुल्तानपुर, अमरोहा, मैनपुरी, मिर्जापुर, बस्ती, कन्नौज और भदोही के एसपी का भी तबादला किया गया है। मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार को कन्नौज का पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को हालिया घटनाओं के चलते मिर्जापुर भेजा गया है।
बस्ती के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात किया गया है, और अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह अब सुल्तानपुर के नए पुलिस कप्तान होंगे। इसी तरह, मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन को बस्ती, जबकि कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा भेजा गया है।
इसके अलावा, वरिष्ठ अफसर संजीव गुप्ता का हाल ही में हुआ तबादला निरस्तहै। गृह विभाग और डीजीपी मुख्यालय के बीच तालमेल न बैठ पाने के कारण यह निर्णय लिया गया। मेरठ से हटाए गए आईजी नचिकेता झा को स्थापना का आईजी बनाया गया है, और एडीजी एंटी करप्शन एन रविंदर को डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
इस बदलाव के पीछे प्रशासनिक रणनीति और विधायकों की शिकायतों का एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो कि राज्य की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदमों का हिस्सा है।