लखनऊ। यूपी भारतीय जनता पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसकी बानगी पार्टी के नेताओं के बयान और व्यवहार से साफ नजर आ रहा है। हालांकि पार्टी के आलाकमान लगातार मीटिंग कर सब कुछ ठीक करने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष जमकर चुटकी ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी विधानसभा में सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने इस पर कटाक्ष किया है।
सीएम योगी (CM Yogi) के एक बयान पर जवाब देते हुए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि 2027 में यूपी की जनता आपको गच्चा देगी और आपके मौजूदा डिप्टी सीएम भी गच्चा देंगे।
‘चाचा बेचारे हमेशा ही ऐसे ही मात खा जाते’, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में शिवपाल पर कसा तंज
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का यह इशारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ था। दरअसल, बीते कुछ दिनों से केशव प्रसाद मौर्य जिस तरह से ट्वीट कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं। उससे ये जाहिर हो रहा है कि सीएम योगी के साथ उनकी तालमेल ठीक नहीं है।
मंगलवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव सरकार की वजह से नहीं जीता जाता है। चुनाव पार्टी की वजह से जीता जाता है। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है।