नई दिल्ली। झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai-Howrah Mail) के 18 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि ये सरकार पेपर लीक की तरह ही रेल हादसों पर रिकॉर्ड बनाना चाहती है।
सपा मुखिया (Akhilesh Yadav) ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “ये सरकार रिकॉर्ड बनाना चाहती है रेल हादसों पर… पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाया सरकार ने और अब रेल हादसे… सरकार सिर्फ बड़े दावा करती है। लोगों की जान जा रही है। ऐसे हादसे भविष्य में न हों सरकार कुछ करे इसके ऊपर।”
#WATCH | On railway accident in Jharkhand and landslide in Kerala, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, “It seems that the government wants to make a record in every field. A record is also going to be made of the number of paper leaks. Despite the govt’s claims of safety and… pic.twitter.com/MrDjXkf1ew
— ANI (@ANI) July 30, 2024
वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इस हादसे को लेकर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
शिवसेना (UBT) नेता ने क्या कहा?
झारखंड ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बहुत ही शर्मनाक है कि इस तरह ट्रेन के पटरी से उतरने की दुर्घटनाएं हो रही हैं। रेल हादसों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। रेल मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं। दुर्भाग्य से रेल मंत्री की कोई जवाबदेही नहीं है। वे संसद में कोई चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने जनता को कोई सुविधा नहीं दी है।”
ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतरे
बता दें कि झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतर गए। इसमें दो यात्रियों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत 20 घायल
इस घटना में रेलवे कर्मचारी घायलों का रेस्क्यू कर रहे हैं। अबतक करीब 80 फीसदी यात्रियों को घटनास्थल से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है।