लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अवैध ऑक्सीटोसिन के निर्माण और विपणन में संलिप्त एक अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2024 को की गई।
मो0 इलियाश को कैम्पल रोड एक्जान माण्टेसरी के पास रिफा कॉलोनी और श्यामू गुप्ता उर्फ नागेन्द्र नाथ गुप्ता और सुलखान सिंह उर्फ सोनू सिंह को बुद्धेश्वर चौराहे के पास गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त मो0 इलियाश(उम्र 35 वर्ष) रिफा कॉलोनी, लखनऊ व श्यामू गुप्ता उर्फ नागेन्द्र नाथ गुप्ता(उम्र 47 वर्ष) हर्ष नगर, लखनऊ,सुलखान सिंह उर्फ सोनू सिंह (उम्र 34 वर्ष) ग्राम मोहम्मदपुर गहिरा, हरदोई के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे बिहार से कम दामों पर ऑक्सीटोसिन खरीदकर लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। उन्होंने यह भी बताया कि वे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लखनऊ से भागने की योजना बना रहे थे।गिरफ्तारी में जीआरपी चारबाग उ0नि0 जितेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी)का0 इमरान ,सीआईबी लखनऊ उ0नि0 प्रशान्त सिंह यादव
का0 राजनरायन राय,सर्विलांस शाखा जीआरपी लखनऊ,उ0नि0 अमित कुमार शर्मा,हे0का0 सुधीर सिंह,का0 मानेन्द्र विक्रम सिंह शामिल रहे।यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और अपराध नियंत्रण के प्रति समर्पण को दर्शाती है। अवैध ऑक्सीटोसिन तस्करी के इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है।