15.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज में पहली बार जीती टी20 सीरीज

Must read

किंग्सटाउन|  खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 80 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस ऐतिहासिक जीत में जेकर अली की धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन प्रमुख रहा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 189/7 का स्कोर बनाया और इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 109 रनों पर ढेर हो गई। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआती ओवरों में आक्रामक खेल दिखाया। परवेज हुसैन इमोन ने 21 गेंदों पर 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि, पावरप्ले के बाद टीम ने कुछ जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन जेकर अली ने मोर्चा संभालते हुए 41 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए। अंतिम ओवरों में तनजीन हसन साकिब के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जेकर ने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके लगाए और विरोधी गेंदबाजों पर हावी रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। तस्कीन अहमद ने दूसरे ही ओवर में ब्रैंडन किंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान दबाव में दिखे और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन अन्य बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए। रिशाद हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने एक बार फिर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज को कभी भी मैच में लौटने का मौका नहीं दिया। महेदी हसन ने भी 13 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम केवल 17 ओवरों में ही सिमट गई, जिससे बांग्लादेश की जीत आसान हो गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article