– फर्रुखाबाद के मुकेश राजपूत आई सी यू में भर्ती
नई दिल्ली।हाल ही में संसद में गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर की गई टिप्पणी ने सियासत में उबाल ला दिया है। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष और भाजपा सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की धक्कामुक्की से दो भाजपा सांसद, मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी, गंभीर रूप से घायल हो गए।मुकेश राजपूत (सांसद, फर्रुखाबाद): सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल संसद भवन से आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं सांसद प्रताप सारंगी: सिर फटने के कारण उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जहां सिर से खून बहता देखा गया।
घटना उस समय हुई जब गृहमंत्री अमित शाह अंबेडकर पर बयान दे रहे थे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला, जिसके बाद संसद में माहौल गर्म हो गया। भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुस्से में आकर धक्का दिया, जिससे मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए।
राहुल गांधी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन के प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश की और धमकाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को भी रोकने का प्रयास कर रहे थे।घटना का समय करीब सुबह 11:30 बजे रहा, सांसद मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद)
प्रताप सारंगी (ओडिशा) लोकसभा क्षेत्र से हैं।
संसदीय कार्यवाही बाधित: 4 घंटे रही।
भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात कही है। वहीं, कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश बताया और कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए सभी दलों से संयम बरतने और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस घटना ने संसद के भीतर और बाहर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने इसे राहुल गांधी की “अराजकता” करार दिया।