नई दिल्ली। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर की गई टिप्पणी ने सियासत में हलचल मचा दी है। घटना उस समय की है जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भाजपा सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आरोप है कि राहुल गांधी के धक्के से भाजपा के दो सांसद, मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी, घायल हो गए हैं।
फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत को आईसीयू में भर्ती किया गया, जबकि प्रताप सारंगी का सिर फट गया और उसमें से खून बहने लगा। भाजपा ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लोकसभा में धक्का-मुक्की की। राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में प्रवेश करने से रोका और उन्हें धमकाने की कोशिश की। उन्होंने स्पष्ट किया कि संसद का यह प्रवेश द्वार है और उनका अंदर जाने का अधिकार है। इस बीच, कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा के सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को भी रोकने की कोशिश की गई। इस घटनाक्रम ने संसद के भीतर और बाहर सियासी तापमान को बढ़ा दिया है, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है।
Mai yuth India ka dely ka Pathak hu ye nishpaksh khabar deta hai aur jan samshya ka be baki se uthata hai.