26.6 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

आरक्षी मंजीत की धूमधाम से विदाई

Must read

फर्रूखाबाद। थाना जहानगंज से थाना शमसाबाद में आरक्षी मंजीत सिंह का तबादला हुआ, जिसकी विदाई समारोह धूमधाम से आयोजित की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, दरोगा लव कुमार, धीरज कुमार, रामबाबू और आरक्षी विनय चौहान ,आशीष , दुरवीन कुमार आदि ने मंजीत सिंह को माला पहनाकर विदाई दी।विदाई समारोह में थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने मंजीत सिंह की सेवा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, मंजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।आरक्षी मंजीत सिंह ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, यहाँ बिताया गया समय मेरे लिए बहुत यादगार रहा है। मैं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूँ और शमसाबाद थाना में नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूँ।समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने मंजीत सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में मिठाई और नाश्ते का भी आयोजन किया गया, जिससे सभी ने मिलकर इस खास पल को साझा किया।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article