15.3 C
Lucknow
Wednesday, December 18, 2024

किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल, शंभु बार्डर पर छिड़ा संग्राम

Must read

नई दिल्ली। हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से किसानों (Farmers) ने आज फिर ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है। लेकिन, दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। इस दौरान पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है। वहीं, किसानों ने रोके जाने पर अपनी उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया है।

शंभू बॉर्डर पर रोके जाने पर किसानों का कहना है- हमें जाने दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में जाकर विरोध प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है, हमारी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए…” वहीं, अंबाला एसपी ने कहा, “अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं, तो आपको उचित अनुमति लेनी चाहिए और एक बार अनुमति मिल जाने के बाद, हम आपको जाने देंगे। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक की अगली तारीख 18 दिसंबर है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप यहां शांतिपूर्वक बैठें और नियमों का पालन करें।”

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है। किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच, अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं आज से 17 दिसंबर (रात 12 बजे) तक इंटरनेट बंद कर दी गयी हैं। बता दें कि किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article