लखनऊ: उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ की लखनऊ इकाई की नई कोर कमेटी की बैठक आज अध्यक्ष अभिषेक मंसानी (गुड्डू भैया) के कार्यालय रायबरेली रोड ओमैक्स, निकट फैमिली बाजार कॉम्प्लेक्स पर संपन्न हुई। बैठक में लखनऊ इकाई के वरिष्ठ महामंत्री जिम्मी अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष आकाश हूजा, कोषाध्यक्ष निर्मल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्पित जैन समेत प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता और प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी उपस्थित रहे।
बैठक में दिसम्बर माह में शपथग्रहण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसकी जिम्मेदारी उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल को सौंपी गई।
लखनऊ इकाई के वरिष्ठ महामंत्री जिम्मी अग्रवाल ने माल परिवहन समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि डीलरों को इस समस्या के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष अभिषेक मंसानी (गुड्डू भैया) ने इस मुद्दे पर लोहा व्यापार मंडल के साथ मिलकर डीसीपी ट्रैफिक से मिलने और अगर समाधान न निकला, तो इस समस्या को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने डीलरों की शिकायतें साझा करते हुए बताया कि टारगेट पूरा न हो पाने के कारण डीलरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दो हजार टन का डीलर इंसेंटिव प्राप्त कर रहा है, जबकि पांच हजार टन का डीलर नुकसान झेल रहा है।
कंपनियों के थोक और विक्रय मूल्य में सामंजस्य की कमी के कारण डीलरों की पूंजी फंसी हुई है।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर कंपनियों के पास जाकर अनुरोध किया जाएगा। अगर सुनवाई नहीं होती, तो प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय अवस्थी के साथ सख्त कदम उठाने पर विचार किया जाएगा।
बैठक के अंत में अध्यक्ष अभिषेक मंसानी (गुड्डू भैया) ने जल्दी से जल्दी शपथग्रहण समारोह की तिथि तय करने का आश्वासन देते हुए बैठक समाप्त की।