22.8 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

दिल्ली की महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला, कैबिनेट ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि को दी मंजूरी

Must read

नई दिल्ली: चुनावी साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की महिला वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। चालू वित्त वर्ष में दिल्ली में 18 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि के रूप में देने का सरकार ने ऐलान किया था, उस ऐलान के बाद आज दिल्ली कैबिनेट ने उसे मंजूरी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Delhi Cabinet)की बैठक में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली 18 साल से ऊपर उम्र की महिलाओं को हज़ार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना को लेकर सबसे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करने के दौरान ऐलान किया था।

4 मार्च को विधानसभा में सरकार ने इस योजना के बारे में घोषणा किया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, यह दिल्ली की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। अब महिलाओं को सालाना 12 हज़ार रुपए की सौगात मिलने के लिए रास्ता साफ हो गया है। 18 साल से अधिक उम्र की सभी बहन-बेटियों, माताओं और बहनों को अब मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

हर महीने महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 1000 रुपये

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। जो पिछले विधानसभा चुनाव का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था। उससे पहले तक दिल्ली में प्रतिमाह 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले को बिल में 50 फीसद की छूट मिलती थी। लेकिन वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर दिया था। साथ ही दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त बस में सफर का भी ऐलान किया था। अब इस बार दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि के तहत प्रतिमाह हजार रुपये देने का ऐलान कर फैसला कर नया दांव खेला है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article