21.7 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

संभल मंदिर-मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील को मिली धमकी

Must read

संभल। संभल की जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में पेश करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) को धमकी मिली है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर की गई पोस्ट में एडवोकेट विष्णु शंकर जैन को संभल दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए धमकी दी गई है। जिसके बाद विष्णु शंकर जैन ने संभल जिले के साइबर थाने में X प्लेटफॉर्म पर धमकी वाली पोस्ट करने वाले हैंडल @nidhijhabuhar के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल, संभल की जामा मस्जिद पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा संभल जिले की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में 19 नवंबर को पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद के एडवोकेट कमीशन सर्वे के आदेश दिए थे। 19 नवंबर को प्रथम चरण का सर्वे होने के बाद 24 नवंबर की सुबह एडवोकेट कमीशन की टीम हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट विष्णु शंकर जैन और मस्जिद कमेटी कमेटी के जामा मस्जिद का वीडियोग्राफी फोटोग्राफी सर्वे करने के लिए सुबह 7:30 बजे मस्जिद में दाखिल हुई थी।

लेकिन सर्वे की कार्रवाई शुरू होने के 1 घंटे बाद जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के दौरान चार युवकों की मौत भी हुई थी। तनावपूर्ण हालात और सोशल मीडिया के जरिए दोबारा हिंसा भड़कने की आशंकाओं को देखते हुए संभल में 5 दिन तक इंटरनेट सर्विस भी बंद रही थी।

इस बीच अब X प्लेटफॉर्म पर @nidhijhabuhaar नाम के अकाउंट से हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) को दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए धमकी दी गई है। एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में हिंदू पक्ष के वकील की फोटो के साथ लिखा गया है- ‘मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो… दंगा मास्टरमाइंड। दंगे का मास्टरमाइंड है यह।’

धमकी भरी इस पोस्ट के सामने आने के बाद एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने अपने और परिवार के लिए खतरा बताते हुए संभल जिले के साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने एक्स हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 352,351(2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article