22.8 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

हाथरस: डंपर ने टाटा मैजिक को टक्कर मारी, सड़क पर बिछ गईं लाशें

Must read

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा (Accident) हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई। हादसा कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के निकट हुआ, जहां एक डंपर ने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर पलट गया और मैजिक के परखचे उड़ गए। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। शेष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिलाधिकारी राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का निरीक्षण किया।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई के निवासी और उनके रिश्तेदार टाटा मैजिक में सवार होकर एटा के नगला इमलिया गांव जा रहे थे। यह लोग 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित एक बुजुर्ग से मिलने जा रहे थे। रास्ते में जैतपुर गांव के पास डंपर ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मैजिक खड्डे में जा गिरी।

स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में मदद की और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। प्रशासन और पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन व स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उधर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं। ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article