भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी और उनके पति विकेश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। मुंबई के पंतनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के मुताबिक, दोनों पर व्यापारी हितेश कांतिलाल अजमेरा से 11.5 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आकांक्षा और उनके पति ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ और भारी आर्थिक हैसियत वाला बताते हुए फिल्म स्टूडियो, ट्रेनिंग सेंटर और बड़े मुनाफे का लालच दिया। आरोप है कि बिहार में 300 करोड़ रुपये नकद फंसे होने की झूठी कहानी सुनाकर निवेश कराया गया और चार दिन में 200 करोड़ रुपये लौटाने का वादा किया गया। मार्च से जुलाई 2024 के बीच अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए गए। बाद में दोनों अचानक गायब हो गए। पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


