12 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर दी शुरुआत, ‘बॉर्डर 2’ के सामने मुकाबला

Must read

 

इन दिनों सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर 2’ का डंका बज रहा है और फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये पार कर चुकी है। इसी बीच 30 जनवरी, 2026 को रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ ने थिएटर्स में दस्तक दी। यह लोकप्रिय ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसमें रानी ने फिर से शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में दमदार एंट्री मारी।

फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मर्दानी 3’ ने पहले दिन 3.48 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में 75 करोड़ रुपये बताया गया है। बॉक्स ऑफिस के हिसाब से देखा जाए तो यह शुरुआत बजट की तुलना में औसत मानी जा सकती है, क्योंकि शुरुआत के लिए 20% कलेक्शन अच्छा माना जाता है।

फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा मल्लिका प्रसाद, प्रजेश कश्यप, जानकी बोड़ीवाला, मिखाइल यवलकर, दिग्विजय श्रीकांत रोहिदास, जिम्पा संगपो भूटिया और इंद्रनील भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी नजर आए। मल्लिका प्रसाद ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने सराहा है।

‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तुलना करें तो पहली फिल्म (2014) ने ओपनिंग डे पर 3.40 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद ‘मर्दानी 2’ (2019) ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में ‘मर्दानी 3’ की शुरुआत पिछले दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बीच मानी जा सकती है।

फिल्म की कहानी रानी मुखर्जी के मजबूत इरादों और गुमशुदा बच्चियों को खोजने के मिशन पर आधारित है। दर्शकों ने रानी के अभिनय को इस फिल्म में भी पसंद किया है और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस शो की प्रमुख आकर्षण बनी हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर इस समय ‘मर्दानी 3’ का सामना ‘बॉर्डर 2’ से हो रहा है। ‘बॉर्डर 2’ आज रिलीज के आठवें दिन 5.33 करोड़ रुपये कमाकर कुल कमाई 229.58 करोड़ रुपये तक पहुंचा चुका है। यह फिल्म दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय साबित हो रही है।

हालांकि, रानी मुखर्जी की फिल्म ने जनवरी 2026 में रिलीज अन्य फिल्मों से पहले दिन का मुकाबला किया तो ‘राहु केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इसका मतलब है कि फ्रेंचाइजी और स्टार पावर ने दर्शकों को आकर्षित किया।

बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का कहना है कि ‘मर्दानी 3’ का असली परीक्षण अगले तीन दिनों में होगा, क्योंकि वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के टकराव से इसकी पकड़ स्पष्ट होगी।

फिल्म का म्यूजिक, एक्शन और सस्पेंस दर्शकों को थिएटर में बांधे रखेगा। खासकर रानी मुखर्जी के किरदार का दमदार अभिनय और कहानी में ट्विस्ट इसे पहले दिन की औसत कमाई से आगे बढ़ा सकते हैं।

फिल्म प्रेमियों और रानी के फैंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘मर्दानी 3’ बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ की प्रतिस्पर्धा में खुद को साबित कर पाएगी या नहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article