12 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

एल्विश यादव और लवकेश कटारिया को लेकर विवादित बातें : बेबिका धुर्वे

Must read

 

बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ चुकीं बेबिका धुर्वे अब जल्द ही कलर्स के रियलिटी शो द 50 में दिखाई देंगी। शो में एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया भी हिस्सा लेने वाले हैं। शो में जाने से पहले बेबिका ने मीडिया से खास बातचीत में एल्विश और लवकेश को लेकर कई विवादित बातें कहीं।

बेबिका ने कहा कि लवकेश कटारिया के फैन बेस को टॉक्सिक माना जा सकता है। उन्होंने कहा, “टॉक्सिक हैं इनके फैन बेस और ये खुद भी। मैं टॉक्सिसिटी से दूर रहती हूं। मेरा सर्कल टॉक्सिक नहीं होता। मैं किसी भी शो में जाऊं, मेरे दोस्त हमेशा डिग्निफाइड और अच्छे लोग होते हैं।”

बेबिका ने एल्विश यादव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एल्विश यादव दुबई में बैन हैं। उनका कहना था कि, “एल्विश ने ऐसी-ऐसी हरकतें की हैं कि दुबई में उसकी एंट्री नहीं है। अगर उनके दोस्त भी बैन होना चाहते हैं तो वो जो चाहें करें। मैं दुबई की कानूनी प्रक्रिया का पालन करती हूं, इसलिए मेरे साथ पंगा मत लें।”

बेबिका ने यह भी साफ किया कि यदि कोई विवाद होता है तो एल्विश या लवकेश को लीगल एक्शन का सामना करना पड़ेगा, और उन्होंने खुद को कानूनी तौर पर सुरक्षित बताया। उन्होंने कहा, “मैं दुबई के वकीलों के हिसाब से चलती हूं, इसलिए कोई मेरे साथ तंग करने की कोशिश न करे।”

एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे का रिश्ता बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान काफी चर्चा में रहा। एल्विश यादव उस सीजन के विनर बने थे, जबकि लवकेश कटारिया बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रहे हैं।

वर्तमान में एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं, जहां वह खाना बनाते हुए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं, बेबिका अब द 50 में अपनी जगह बनाने जा रही हैं और शो में उनकी रणनीतियों पर सबकी नजरें रहेंगी।

बेबिका की ये टिप्पणियां सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो रही हैं और फैंस के बीच शो को लेकर उत्साह बढ़ा रही हैं। उनके बयान ने शो के अंदर टॉक्सिक फैन बेस और कानूनी विवाद जैसे मुद्दों को लेकर पहले से चर्चा का माहौल बना दिया है।

द 50 में आने वाले कंटेस्टेंट्स में पुराने बिग बॉस प्रतिभागियों के साथ नए चेहरे भी शामिल हैं, और दर्शक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि बेबिका, एल्विश और लवकेश के बीच की केमिस्ट्री और ड्रामा किस तरह सामने आएगा।

शो के दौरान यह देखना भी दिलचस्प होगा कि बेबिका का कहना सही है या नहीं, और क्या शो के अंदर उनकी रणनीति उनके दावे के अनुरूप टॉक्सिसिटी से बचने में सफल होती है।

इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी 2 और 3 के कंटेस्टेंट्स के बीच मतभेद और प्रतिस्पर्धा ने शो में खूब रोचकता पैदा की थी। द 50 में भी फैंस को रोमांचक टकराव, दोस्ती और ड्रामा देखने को मिल सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article