12 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

ब्रिटेन में फर्जी वीजा स्पॉन्सरशिप के विज्ञापन पर नए कानून का ऐलान

Must read

 

ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की है कि अब फर्जी वीजा स्पॉन्सरशिप के विज्ञापन देना अपराध होगा। यह कदम ब्रिटेन में अप्रवासन कानूनों के उल्लंघन और प्रवासियों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने वाले घोटालों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।

ब्रिटेन के एक मीडिया चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन ने इस घोटाले का खुलासा किया। जांच में पता चला कि एजेंट्स ऑनलाइन नकली नौकरी के सर्टिफिकेट जारी कर प्रवासियों को स्किल्ड वर्कर वीजा के लिए आवेदन करने में मदद कर रहे थे। इन सर्टिफिकेट्स के जरिए हजारों पाउंड के बैंक ट्रांसफर का जाल बनाकर यह दिखाया जाता था कि वीज़ा आवेदक को वास्तविक सैलरी मिल रही है, जबकि यह केवल कागजों तक सीमित रहती थी।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, “अगले हफ्ते लागू होने वाले नए कानून के तहत ऑनलाइन माध्यम से झूठे वीज़ा स्पॉन्सरशिप बेचने के विज्ञापन देना अपराध घोषित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अनियमित एजेंट होम ऑफिस द्वारा अप्रूव्ड कंपनियों द्वारा जारी स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट पेश कर प्रवासियों को वीजा दिलाने में मदद करने की पेशकश कर रहे थे। घोटाले में विभिन्न उद्योगों जैसे हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, सोशल केयर, आईटी, फाइनेंस, मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन में फर्जी नौकरियां देने का तरीका अपनाया जा रहा था।

विशेषज्ञों का कहना है कि फर्जी स्पॉन्सरशिप का जाल व्यापक है और इससे केवल प्रवासियों को नहीं, बल्कि ब्रिटेन की रोजगार और आप्रवासन प्रणाली को भी खतरा है। प्रवासियों को नकली सर्टिफिकेट दिखाकर वीजा दिलाने का यह तरीका कानून और सरकारी नीतियों की अवहेलना है।

ब्रिटिश सरकार का नया कानून एजेंट्स और घोटालेबाजों के खिलाफ सख्त दंड सुनिश्चित करेगा। इसमें शामिल अपराधों के लिए जुर्माना और जेल जैसी सजा के प्रावधान किए गए हैं।

होम ऑफिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी एजेंट या संस्था अब ऐसे ऑनलाइन विज्ञापन नहीं चला पाएगी और यदि ऐसा पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह कानून प्रवासियों को धोखाधड़ी से बचाने और सिस्टम की पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।

साइबर अपराध विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन माध्यम से ऐसे फर्जीवाड़े लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए इस कानून से इंटरनेट पर वीजा घोटालों पर नियंत्रण बढ़ाने में मदद मिलेगी।

गृह मंत्रालय ने आम जनता और प्रवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध एजेंट या ऑनलाइन विज्ञापन पर भरोसा न करें और होम ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट से ही स्पॉन्सरशिप और नौकरी की जानकारी लें।

इस कदम को ब्रिटेन में स्किल्ड वर्कर वीजा प्रक्रिया की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने वाला अहम कानून माना जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि विदेशी कर्मचारियों और ब्रिटिश कंपनियों दोनों के हितों की रक्षा हो और अवैध वीजा धांधली को रोकने में मदद मिले।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article