शमशाबाद (फर्रुखाबाद): फैजबाग–शमशाबाद मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित (uncontrolled car) होकर दोपहिया वाहनों से टकरा जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। हादसे की वजह कार का अचानक टायर फटना बताया जा रहा है, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सामने से आ रहे वाहनों से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा ग्राम मुरैठी के निकट स्थित एक एजेंसी के पास हुआ। बताया गया कि तेज गति से गुजर रही कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पहले मोपेड और फिर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोपहिया वाहन सड़क पर दूर जा गिरे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
दुर्घटना में मोपेड सवार सूरज निवासी उधौपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि वह मेले से वापस लौटते समय रुपये निकालने जा रहा था। हादसे में सूरज का पैर टूट गया। वहीं सामने से आ रहे बाइक सवार कमलेश निवासी मुरली नगर भी दुर्घटना की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। गंभीर रूप से घायल सूरज को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर अलीम अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। वहीं दूसरे घायल कमलेश का भी उपचार कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।


