12 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

Must read

फर्रुखाबाद: थाना कादरी गेट क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पांचाल घाट प्रभारी मोहित मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार (arrested) कर अवैध हथियार (illegal pistol) बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मंसूबों पर बड़ा झटका लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी पांचाल घाट प्रभारी मोहित मिश्रा अपने सिपाही अभिषेक चाहर व डोरी लाल के सहयोग से पांचाल घाट स्थित वन विभाग के पास संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा 13 खोखे बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रखर मिश्रा उर्फ रामजी पुत्र सर्वेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी ग्राम मलौथा, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई बताया। वहीं वर्तमान में वह गंगानगर कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी के पास से भारी मात्रा में खोखे मिलने से पुलिस को उसके आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध व अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहन चेकिंग व गश्त अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article